सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को भाकियू टिकैत राष्ट्रीय सचिव विनय कुमार के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीएम मनीष बंसल से मिला। डीएम ने किसानों को जल्द भुगतान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि भुगतान न होने पर मिल मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों के गन्ने को अन्य मिलो को डायवरजन कराने का भी आश्वासन दिया है। बता दे कि गन्ने के बकाया भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर पिछले करीब 75 दिनों से किसान टोडरपुर स्थित शाकुंभरी शुगर मिल पर धरना दे रहे है। गुरुवार को भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय सचिव विनय कुमार, मंडल अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष हाजी मुकर्रम, सतीश शर्मा, वसीम चौधरी, अनिल कांबोज आदि किसान डीएम मनीष बंसल से मिले। डीएम ने किसा...