बिजनौर, फरवरी 19 -- किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की बैठक ग्राम ऊमरी में युवा जिला प्रभारी इमरान चौधरी के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में विकास उर्फ नूरी को किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया गया है जिसके कारण किसानो की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। इस वर्ष गन्ने में रैड रौट बीमारी के कारण गन्ने की पैदावार कम हुई है। किसान पहले से ही बीमारी की मार से जूझ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का भाव ना बढ़ाकर किसानों की आर्थिक स्थिति को तोड़ने का काम किया है। बिलाई मिल द्वारा समय से गन्ना भुगतान नहीं मिलने के कारण किसानों को विवाह, बीमारी व फसलों की बुवाई में आने वाले खर्च में परेशानी हो रही है। विद्युत...