शामली, नवम्बर 27 -- भैंसवाल के गन्ना किसानों में परिवहन किराया बढ़ाए जाने को लेकर भारी आक्रोश है। गांव भैंसवाल की शामली शुगर मिल से दूरी जहां मात्र 9 किलोमीटर है, वहीं किसानों से 18.5 किमी का किराया वसूला जा रहा है। इसी विरोध में भैंसवाल का गन्ना सेंटर पिछले पांच दिनों से बंद पड़ा है। बुधवार को भैंसवाल के गन्ना किसान तथा भाकियू के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर अधिक किराया वसूली रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि सरकारी दर 5.40 प्रति क्विंटल परिवहन किराया निर्धारित है, जबकि उनसे 11.04 प्रति क्विंटल तक वसूला जा रहा है। मामले को लेकर किसान सहकारी गन्ना विकास समिति, शामली के कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। मौके पर गन्ना समिति सचिव ओमप्रकाश तथा जिला गन्ना अधिकारी रणजीत कुशवाहा पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं। लेकिन ...