मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 29 अंतर्गत गन्नीपुर में पंप हाउस निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पंप हाउस के लिए जगह देने पर आईटीआई कॉलेज सहमत हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद सनत कुमार ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन से एनओसी मिल गया है। इसे उन्होंने नगर निगम के हवाले कर दिया है। चयनित स्थल पर 30 एचपी का पंप लगेगा। इसको लेकर पिछले साल के आखिरी महीने से ही प्रयास हो रहा था। आखिरकार बीते 4 सितंबर को पार्षद के पत्र व बातचीत के बाद सहमति बन गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...