मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार और एसडीपीओ नगर-एक सुरेश कुमार ने शनिवार को गन्नीपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान एफएसएल निदेशक व उनकी टीम से विभिन्न तकनीकी प्रक्रियाओं, लंबित प्रतिवेदनों, सैंपल के रखरखाव आदि की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने सभी सेक्शन जैसे फोरेंसिक स्टोर रूम, रिपोर्ट सेक्शन व अन्य तकनीकी कक्षों का अवलोकन किया। परीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता, गति एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...