शामली, नवम्बर 28 -- गन्ना सोसायटी में पिछले एक सप्ताह से गन्ना सेंटर की दूरी निर्धारण को लेकर चल रहा किसानों का धरना मंगलवार को प्रशासन और किसानों के बीच हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। किसानों ने शामली मिल द्वारा लिए जा रहे अधिक परिवहन शुल्क का मुद्दा उठाते हुए दूरी पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में प्रियांशु पंवार, कपिल डेलीगेट, देवराज, दर्शनपाल, सचिन, मोहित, उपेंद्र और सचिन कृष्णपाल शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी हामिद हुसैन से मुलाकात कर मिल द्वारा चार्ज किए जा रहे अधिक किराए की जानकारी दी। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारी गन्ना समिति पहुंचे और धरनास्थल पर किसानों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से विस्तृत वार्ता की। वहां मौजूद प्रोफेसर सुधीर पंवार, हरीश, बाबूराम पंवार, विकास पंवार और मनो...