लखीमपुरखीरी, जनवरी 8 -- भानपुर। भवानीपुर स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर गुरुवार को उस समय हालात बेकाबू होते नजर आए, जब ट्रक में गन्ना भरने वाले मजदूरों और गन्ना लेकर आए एक किसान के बीच गन्ना लोडिंग को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते तीखी नोकझोंक में बदल गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद के दौरान हाथापाई जैसी स्थिति भी बन गई, जिससे अन्य किसानों और मजदूरों में दहशत का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगो को भीरा थाने लेकर गए। घटना के चलते गन्ना क्रय केंद्र पर कुछ देर तक गन्ना तौल और लोडिंग का कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। केंद्र पर मौजूद अन्य किसान भी असमंजस की स्थिति में रहे। बताया जा रहा है कि गन्ना लोडिंग को लेकर दोनों पक्षो...