लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- क्षेत्र के दर्जनों गांवों के गन्ना किसानों ने एसडीएम को फिर प्रार्थना पत्र देकर महेशपुर गन्ना सेन्टर को पूर्व की भांति आगामी पेराई सत्र 2025-26 में गोला चीनी मिल से ही सम्बद्ध रखे जाने की मांग दोहराई है। किसानों ने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र के अधिकांश किसान लंबे समय से गोला मिल में ही गन्ना आपूर्ति कर रहे हैं, जिससे न केवल उन्हें समय पर पर्चियां मिलती हैं, बल्कि पेड़ी गन्ना काटकर समय पर रबी की फसल की बोआई भी संभव हो पाती है। किसानों ने कहा कि गोला मिल की पेराई क्षमता अधिक होने के कारण पर्चियां समय पर मिल जाती हैं, जिससे उन्हें दोहरा लाभ मिलता है। इसके अतिरिक्त गोला मिल महेशपुर गन्ना सेन्टर से केवल 8-10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे 90 फीसदी किसान सीधे मिल गेट पर गन्ना ले जाकर आपूर्ति करते हैं। किसानों ने यह...