लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- फरधान, संवाददाता। शारदानगर वन रेंज की देवकली बीट के गांव के पास बने गन्ना सेंटर पर सोमवार की दोपहर अचानक बाघ पहुंच गया। बाघ देखकर सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों व किसानों में हड़कम्प मच गया। शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बाघ फिर गन्ने के खेत में चला गया। लखीमपुर देवकली मार्ग पर गुलरिया चीनी मिल का गन्ना क्रय केन्द्र अम्बूपुर में है। सोमवार की दोपहर अचानक बाघ आ गया। बाघ की दहशत से मिल कर्मचारियों ने तौल बंद कर दी। थोड़ी देर बाद कुछ दूरी पर लगे हरगांव चीनी मिल के क्रय केंद्र हरिहरपुर में भी बाघ को किसानों ने देखा। शोर मचाने पर भाग गया। चौकीदार दिनेश वर्मा ने बताया कि रविवार की रात में बाघ की दहाड़ सुनाई दे रही थी। यह बात सुनकर सभी किसान अपना गन्ना छोड़कर घर चले गए। सूचना पर पहुंचे डिप्टी रेंजर अमित प्रकाश मिश्रा, ...