लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही शहर की सड़कें जाम के स्थायी जंजाल में बदल गई हैं। एक ओर धान बेचने आने वाले किसानों की कतारें, तो दूसरी ओर गन्ना लादे भारी वाहनों का आवागमन इन दोनों के बीच आम नागरिक घंटों तक फंसकर परेशान हो रहे हैं। चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हो चुका है। अब शहर के ट्रैफिक पर इसका असर दिखाई देने लगा है। खास बात है कि अब तक पुलिस ने ट्रैफिक का रूट प्लान तैयार नहीं किया है। मोहम्मदी रोड से आने वाले गन्ना वाहनों को तो अलग रास्ता दिया गया है। पर गन्ने के अलावा वाहनों को शहर के भीतर रोकने या रूट प्लान पर काम नहीं हो रहा है। हालात यह है कि शहर के सभी रोडों पर भारी वाहन दिख रहे हैं। स्टेशन रोड पर भी गन्ने के वाहन निकल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...