पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पूरनपुर। गन्ना सहकारी समिति में सामान्य निकाय की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें क्रय केंद्रों के सुरक्षण लेकर विचार विमर्श किया गया। इसमें ऑनलाइन जुड़े डेली गेटों ने गन्ना क्रय केन्द्रों के फेरबदल में अपनी राय दी। बैठक में तैयार हुआ सुरक्षा प्रस्ताव डीसीओ के माध्यम से लखनऊ भेजा जाएगा। शुक्रवार को सहकारी गन्ना समिति में सामान्य निकाय की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष नितिन दीक्षित सहित सभी डेलीगेट्स मौजूद रहे। बैठक में पूरनपुर क्षेत्र के गन्ने को क्रय करने वाली पूरनपुर के अलावा एलएच, बरखेड़ा गुलरिया, मकसूदापुर चीनी मिल आदि के प्रधान प्रबंधक और प्रतिनिधि आनलाइन जुड़े। बैठक में गन्ना क्रय करने वाली चीनी मिलों के केंद्रों के लगाए जाने को लेकर डेलीगेट ने अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराईं। इस बैठक में कुल 417 में 397 डेली गेट ...