बिजनौर, सितम्बर 18 -- अफजलगढ़। विभागीय स्तर पर आयोजित गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले के दौरान किसानों द्वारा दाखिल आपत्तियों निस्तारण किया जा रहा है। गन्ना विकास समिति के परिसर में आयोजित समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले में स्थापित काउन्टरों पर 373 किसानों द्वारा दाखिल आपत्तियों में से 83 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 290 शिकायतें नियमानुसार निस्तारण के लिए कराने के लिए संबंधित सर्किल गन्ना पर्यवेक्षकों को सौंपी गई। दस दिवसीय गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला 25 सितम्बर तक जारी रहेगा। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मिल क्षेत्र के 117 गांवों के शत प्रतिशत किसानों को प्राथमिक कैलेंडर मुहैय्या कराया जा चुका है। गन्ना प्रजाति को. 0238 को लाल सड़न (रेड रॉट-कैंसर) से बचाव करके इसको शत प्रतिशत विस्थापित किया जाए। वक्ता...