अमरोहा, मई 19 -- जिले में गन्ना सर्वेक्षण कार्य 30 जून तक चलेगा। फिलहाल 20 फीसदी से अधिक सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। 30 जून के बाद ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन शुरू किया जाएगा, जो अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी किसानों को उनके गन्ना सर्वे एवं सट्टे से संबंधित कुल 63 बिंदु दिखाकर सहमति प्राप्त करेंगे। यदि किसी किसान की किसी बिंदु पर आपत्ति है तो निस्तारण किया जाएगा। किसान अपनी कृषि योग्य भूमि, गन्ना प्रजाति, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, बेसिक कोटा एवं बेसिक सट्टा का अवलोकन जरूर कर लें। यदि कोई त्रुटि है तो गन्ना पर्यवेक्षक को संबंधित अभिलेख देकर लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से मौके पर ही संशोधन कराया जा सकता है। पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद गन्ना विभाग क...