सहारनपुर, अप्रैल 30 -- सहारनपुर पेराई सत्र 2025-26 के लिए सहारनपुर मंडल में गन्ना सर्वेक्षण कार्य 1 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि गन्ना एवं चीनी आयुक्त द्वारा नई सर्वे नीति जारी कर दी गई है। सर्वेक्षण की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए गन्ना सूचना प्रणाली और स्मार्ट गन्ना किसान परियोजना के अंतर्गत हैंड हेल्ड कंप्यूटर (एचएचसी) द्वारा जीपीएस आधारित सर्वे कराया जाएगा। किसानों को enquiry.caneup.in पोर्टल पर जाकर अपने गन्ना क्षेत्रफल और प्रजाति की जानकारी के साथ ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरना अनिवार्य किया गया है। जो किसान यह घोषणा-पत्र समय पर नहीं भरेंगे, उनका सट्टा अगले पेराई सत्र में रद्द किया जा सकता है। सर्वे टीम के आगमन की तिथि और टीम इंचार्ज का नाम व मोबाइल नंबर एसएमएस के माध्यम से सर्वे से ती...