मेरठ, अप्रैल 26 -- गन्ना विभाग ने आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए प्रदेश में गन्ना क्षेत्रफल का आंकलन करने को गन्ना सर्वेक्षण नीति 2025-26 जारी कर दी है। गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण एक मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। इसके लिए गन्ना विभाग और चीनी मिलों की संयुक्त टीम लगाई जाएंगी। गन्ना सूचना प्रणाली एवं स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जीपीएस आधारित सर्वे हैंड हेल्ड कंप्यूटर के जरिये किया जाएगा। गन्ना किसानों द्वारा बोये गये गन्ना क्षेत्रफल के संबंध में enquiry.caneup.in वेबसाइट के माध्यम से किसानों के घोषणा पत्र उपलब्ध होंगे। ऑलनाइन घोषणापत्र न भरने वाले गन्ना किसानों का सट्टा विभाग द्वारा कभी भी बंद किया जा सकता है। सर्वे नीति में पारदर्शिता के लिए सर्वे टीम खेतों पर पहुंचने से पहले इसकी सूचना 3...