बलरामपुर, अप्रैल 29 -- बैठक उतरौला, संवाददाता। गन्ना विकास परिषद उतरौला चीनी मिल इटईमैदा के गन्ना सर्वेक्षण वर्ष 2025-26 के शुभारंभ को लेकर चीनी मिल सभागार में संयुक्त गन्ना सर्वेक्षण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उतरौला परिषद के समस्त गन्ना पर्यवेक्षक सामयिक लिपिक एवं चीनी मिल के फील्ड स्टाफ को गन्ना सर्वेक्षण के समस्त पहलुओं से अवगत कराया गया। महाप्रबंधक (गन्ना) ने गन्ना सर्वेक्षण के दौरान मध्यान अवकाश के समय लघु गोष्टी कर कृषकों को जागरूक एवं गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने को लेकर कृषकों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने गन्ना सर्वेक्षण में समयबद्धता, शुचिता एवं निष्ठा पूर्वक सर्वे कार्य करने, नए सदस्य बनाने, गन्ना फसल की दशा के अनुसार उपज बढ़ोतरी, कृषकों को रोग-कीट नियंत्रण, निराई- गुड़ाई व सिंच...