लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- सहकारी गन्ना विकास समिति के खाते में वर्ष 1990 से अब तक लगभग आठ हजार गन्ना किसानों का एक करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना मूल्य लंबित है। समिति द्वारा गन्ना पर्यवेक्षकों के माध्यम से इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, लेकिन अब तक किसान इस राशि को लेने समिति नहीं पहुंचे हैं। समिति प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि संबंधित कृषक या उनके वारिस आधार कार्ड, खतौनी, कोड नंबर और बैंक पासबुक के साथ गन्ना पर्यवेक्षक अथवा गन्ना समिति कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही पात्र किसानों या वारिसों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...