सहारनपुर, सितम्बर 11 -- सहकारी गन्ना समिति कार्यालय परिसर में गुरुवार से 10 दिवसीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला प्रारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन उपगन्ना आयुक्त ओपी सिंह और समिति चेयरमैन डा. उपेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से किया। उपगन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने किसानों को मेले का महत्व एवं प्रर्दशन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने प्री-कैलेंडर की जांच कर लें और यदि कोई त्रुटि हो तो मेले में आकर व्याप्त त्रुटि को संशोधित कर दुरुस्त करा लें। मेले के बाद किसी भी तरह का कोई संशोधन संभव नहीं हो पाएगा। समिति चेयरमैन उपेंद्र सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अभय कुमार ओझा समेत मिल के गन्ना अधिकारियों ने भी कृषकों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान किसानों को आगामी शरदकाल में गन्ना बुवाई, ड्रिप इरीगेशन, पौष्ज्ञक तत्व प्रबंधन, फसल सुरक्ष...