मुजफ्फर नगर, मई 28 -- खतौली। किसानों को गोदाम से खाद न मिलने से नाराज भाकियू ने गन्ना समिति में तालाबंदी कर खाद की काला बाजारी करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारी खाद को ब्लैक में बेच रहे है। किसान अगर खाद लेने आता है तो उसको मना कर दिया जाता है अगर कोई दलाल आता है तो उसको खाद दे दिया जाता है। घंटो चले हंगामे के बाद खाद मिलने के मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। मंगलवार को क्षेत्र के कुछ किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खाद लेने के लिए गन्ना समिति के गोदाम पर पहुंचे। गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उनको खाद न होने की बात कही, जबकि कुछ देर बाद वही से कुछ लोग खाद लेकर निकले। किसानों ने खाद न मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के पदधिकारी अंकुश प्रधान ओर विदेश मोतला को सूचना दी। सूचना के...