बिजनौर, नवम्बर 1 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने गन्ना समिति परिसर में बैठक का आयोजन किया। अलग-अलग मांगों से संबंधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा कर समस्याओं के समाधान की माग की है। बैठक में पुलिस क्षेत्र अधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे तथा उन्होंने एक्सप्रेस वे संबंधी पोस्टकार्ड लिए। तहसील अध्यक्ष नमेद्र सिंह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर ज्ञापन उप जिलाधिकारी को संबोधित अलग-अलग ज्ञापन नायब तहसीलदार अजब सिंह को सौप कर मांग की गई थी। गंगा एक्सप्रेसवे महात्मा भी विदूर की पावन भूमि बिजनौर से होकर गुजरे तथा कृषि अनुसंधान केंद्र नगीना को कृषि यूनिवर्सिटी बनाया जाए। जिससे जनपद का विकास हो और जिले की आर्थिक स्थिति में सुधार हो तथा लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो। किस...