रुद्रपुर, जून 27 -- सितारगंज, संवाददाता। सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टरों के चुनाव वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद नकहा सीट पर चुनाव होगा। यहां दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक नाम वापसी का समय था, लेकिन किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया। सितारगंज सहकारी गन्ना समिति के 11 डायरेक्टरों का चुनाव होना था। जिसमें 10 क्षेत्रों में केवल एक-एक प्रत्याशी मैदान में होने के कारण निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचन हो गया है। नकहा सीट पर जगमोहन सिंह व मो. आरिफ चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। चार जुलाई को मतदान व मतगणना होगी। पांच जुलाई को सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों की निर्व...