मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- हरेंटी में यजवीर राठी गन्ना समिति के डायरेक्टर के आवास पर गन्ना समिति के चेयरमैन भोला शंकर सिंह ने एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें भोला शंकर ने किसानों की मिल व गन्ना समिति की समस्याओं को सुना। किसानों ने अनेकों समस्याओं से अवगत कराया जैसे खाईखेड़ी मिल में घातोली होती है और रास्ते खराब हैं। मील में किसानों के पानी पीने की कोई सुविधा नहीं है और किसानों के बैठने की कोई सुविधा है। चेयरमैन ने कहा कि सभी समस्याओं जल्द समाधान कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष नवीन राठी, मोनू प्रधान भूराहेड़ी, विवेक राठी प्रधान बिट्टू राठी, विजेंदर राठी, जसवंत त्यागी, पंकज त्यागी, अजय पंवार, सुनील, ओमकार, कृष्णपाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...