बिजनौर, मई 29 -- क्षेत्र के गांव मोरना में सहकारी गन्ना समिति, गन्ना विकास परिषद व शुगर मिल धामपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सयुंक्त किसान गोष्ठी में नाबार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को चेकबुक वितरित की गई। बुधवार को मोरना में सहकारी गन्ना समिति धामपुर के सभापति मोहन सिंह उर्फ रामवीर सिंह की अध्यक्षता में नाबार्ड योजना के अन्तर्गत गन्ना समिति का चेक बुक इशू कैंप एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी सहकारी गन्ना समिति धामपुर के अध्यक्ष रामवीर सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक धामपुर अमित पाण्डेय, सचिव सहकारी गन्ना समिति मनोज कुमार कांट की उपस्थिति में 50 से अधिक किसानों को चेक बुक वितरित की गई। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना समिति सचिव मनोज कुमार कांट ने महत्वपूर्ण जानकारी दीं। सभापति मोहन सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन ने बताया कि कि...