लखीमपुरखीरी, जून 25 -- मैगलगंज गन्ना समिति के नए सचिव नंदलाल माथुर ने चार्ज संभालते ही किसानों के खेतों व गन्ने की फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने चीनी मिल व गन्ना समिति की संयुक्त टीम की ओर से किए जा रहे सर्वे के संबंध में किसानों को जानकारी दी। किसानों से अपील करते हुए बताया कि सर्वे के समय सभी किसान भाई अपने-अपने प्लाटों पर मौजूद रहें। प्रजाति पेड़ी अक्टूबर प्लांट शरद कालीन गन्ने की अपने सामने सर्वे कराएं। जिससे पेराई सत्र में किसी भी किसान को समस्या न आए। सचिव ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि फसल की हर स्टेज पर देखभाल करना बहुत जरूरी है। जिससे फसल की पैदावार अच्छी हो सकेगीं। इस मौके पर चीनी मिल की तरफ से गन्ना प्रमुख हरेंद्र त्रिपाठी, रीजनल हेड रमेश चंद चौधरी, अरविंद सिंह, अतीश यादव सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...