मेरठ, सितम्बर 9 -- मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना समिति चेयरमैन ने मलियाना गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र प्रमुख की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से मथुरा निवास पर मुलाकात की। ज्ञापन सौंपा। गन्ना समिति के प्रस्तावों पर बिना विचार किए चीनी मिलों को गन्ना सुरक्षण सुरक्षित नहीं करने, पीडब्लूडी को स्थानांतरित गन्ना विभाग की सड़कों को वापस गन्ना विभाग को दिलाने, ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ंजे और पुलिया निर्माण की अनुमति दिलाने के साथ गन्ना सुरक्षण बैठकें पहले की तरह मंडल स्तर पर किए जाने की मांग की। बिजेंद्र प्रमुख ने कहा कि गन्ना अधिकारी गन्ना समितियों द्वारा पारित प्रस्तावों पर बिना विचार किए चीनी मिलों को गन्ना, सेंटर आवंटित कर देते हैं, जबकि समितियां दागी मिलों का गन्ना क्षेत्र और सेंटर काटने...