बिजनौर, अक्टूबर 5 -- बिजनौर। गन्ना समिति के नए सदस्य बनने की तिथि गन्ना आयुक्त ने बढ़ा दी है। अब पहली बार गन्ने की खेती करने वाले किसान 10 अक्टूबर तक गन्ना समितियों के सदस्य बन सकेंगे। इस निर्णय से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। 10 अक्टूबर तक बनाए गए गन्ना समिति के नए सदस्यों को गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा अनुमन्य होगी। पहले गन्ना समिति में नए सदस्य बनने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर थी। गन्ना आयुक्त ने किसानों की डिमांड देखते हुए समितियां के नए सदस्य बनने की तिथि बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी है। जिले में पहली बार गन्ने की खेती करने वाले किसान 10 अक्टूबर तक गन्ना समितियां के नए सदस्य बन सकेंगे। ऐसे किसान चीनी मिलों में अपना गन्ना बैच सकेंगे। समितियां में नए सदस्य बनने की तिथि बढ़ाई जाने से किसानों को राहत मिली है। चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने के लिए...