बिजनौर, अगस्त 13 -- गन्ना समिति के सभापति रामवीर सिंह उर्फ मोहन सिंह के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने बाढ़ के उपरांत गन्ना फसल का स्थलीय निरीक्षण किया। फसल में रोग ओर कीट के आपतन की स्थिति का आकलन कर उनके प्रभावी नियंत्रण के बारे में किसानों को जानकारी दी। मंगलवार को गन्ना समिति धामपुर के अध्यक्ष मोहन सिंह उर्फ़ रामवीर सिंह, सचिव विनोद कुमार सिंह सचिव, मनोज कुमार, चौहान वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक धामपुर आदि ने नहटौर के ग्राम अलीनगर पालनी ,पाडली मांडू , उमरी, पहाड़पुर चतर ,शाह नजरपुर कोट ,अखेड़ा ,मोरना आदि ग्रामों का भ्रमण कर उपस्थित कृषकों से वार्ता की। बाढ़ क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतने को कहा एवं उचित जल निकास के लिए बताया और खेतों में थायोफेनेट मिथाल एवं जल विलय उर्वरक का छिड़काव करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर संचालक राजपाल सिंह, म...