लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- सहकारी गन्ना विकास समिति की केन ग्रोवर्स नेहरू महाविद्यालय में सामान्य सभा की गई। जिसमें गन्ना किसानों के भुगतान का मुद्दा जोरदार तरीके से उठा। कई डेलीगेटों और राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने नाराजगी जताते हुए पांच प्रस्ताव रखे। पहले प्रस्ताव में 14 दिन में गन्ना भुगतान का शपथ पत्र देने,बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड पर बकाया भुगतान और दर्ज मुकदमों का जिक्र सभा में न होने पर नाराजगी भी जताई। प्रस्ताव रखा गया कि बजाज मिल से 2025-26 में खरीदे गए गन्ने का भुगतान 14 दिन में करने का नोटरी शपथ पत्र लिया जाए। दूसरे प्रस्ताव में पांच करोड़ की धनराशि वसूलने की मांग उठी। बीते वर्षों में गन्ना समिति का Rs.71,74,124 का कमीशन संचालक मंडल और मिल अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं वसूल हुआ। आरोप...