मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक साधारण सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गन्ना भुगतान, गन्ना क्रय केंद्रों का आवंटन, पर्चियों का वितरण, खाद, दवाई, किसानों के लिए शौचालय, यार्ड आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। रोहाना मिल में शनिवार को सिद्धि विनायक पैलेस में सहकारी गन्ना समिति रोहाना कलां की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आइपीएल रोहाना, खाईखेडी गन्ना मिल व देवबंद गन्ना मिल के अधिकारियों ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। सभापति अनिल त्यागी ने कहा कि ड्रोन से कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव, बीज खरीदने का किराया गन्ना समिति व मिल के द्वारा दिया जायेगा। आइपीएल रोहाना में गन्ना लेकर आने वाले किसानों के लिए यार्ड 15 दिनों पूर्व तैयार हो जायेगा। कहा कि किसानों के साथ घटतौ...