लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- मैगलगंज गन्ना विकास समिति की वार्षिक बैठक में वर्षभर का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया, लेकिन क्षेत्रीय किसानों के बीच यह बैठक चर्चा और नाराजगी का कारण बनी रही। वजह यह रही कि समिति के गठन और स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रगतिशील किसानों को ही बैठक से बाहर रखा गया। गौरतलब है कि वर्ष 2007 से पहले यहां के किसानों को गन्ना सट्टा संबंधित कार्यों के लिए सीतापुर जनपद की महोली समिति पर निर्भर रहना पड़ता था। उस दौरान क्षेत्र के किसान नेता एवं समाजसेवी सरदार जसवंत सिंह उर्फ जोगा सिंह के प्रयासों से मैगलगंज में गन्ना समिति कार्यालय स्थापित हुआ। इसके बावजूद इस बार की बैठक में उन्हें आमंत्रण तक नहीं भेजा गया। इसी प्रकार समिति के पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रह चुके औरंगाबाद निवासी कल्बे हसन समेत कई अन्य प्रगतिशील किसान...