सहारनपुर, सितम्बर 26 -- गन्ना समितियों में 30 सितंबर तक ही नए सदस्य बन सकेंगे। उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि गन्ना समिति की सदस्यता के लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि है। इसलिए जो किसान नया सदस्य बनना चाहते हैं वो ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। नए सदस्य बनने के लिए किसानों को मात्र 21 रुपये शुल्क देय है। उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने कहा कि अगर किसी किसान के पास एंड्राइड फोन नहीं है या कम जानकारी है तो वे अपनी गन्ना विकास समितियों अथवा गन्ना विकास परिषदों या अपनी अपनी चीनी मिलों में तैनात स्टाफ से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसान क्षेत्रीय सुपरवाइजर या गन्ना विकास निरीक्षक से जानकारी व सहायता ले सकते हैं। सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक गन्ना समिति और चीनी मिलों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...