मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- गन्ना समितियों का सदस्य बनने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय है। उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 में चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने के लिए गन्ना सहकारी समितियों का सदस्य बनने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है। मुरादाबाद परिक्षेत्र के जो भी किसान गन्ना समिति की सदस्यता लेने के इच्छुक है। वह 30 सितंबर तक अपनी सहकारी गन्ना विकास समिति की सदस्यता ले लें। सदस्यता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के उपरान्त किसान को अपने भू अभिलेख, खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि की छाया प्रतियां, किसान घोषणा-पत्र एवं दो फोटो, गन्ना समिति मे जमा कराते हुए निर्धाारित समय में सदस्यता शुल्क अंकन 221 रुपये गन्ना समिति में सदस्यता शुल्क के रूप मे जमा कराने होंगे। अभिलेखों की जांच के बाद ...