लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- चपरतला। गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वैज्ञानिकों ने अजबापुर चीनी मिल के गन्ना अधिकारियों के साथ पायरिला एवं टॉप बोरर से प्रभावित गन्ना खेतों का निरीक्षण किया। टीम के वैज्ञानिकों ने किसानों को इनसे बचने के उपाय भी बताए। मौजूदा समय में पेड़ी गन्ने एवं शरदकालीन बोवाई के अन्तर्गत बोई गई पौधा फसल में पायरिला एवं टाप बोरर का प्रकोप ज्यादा है। इसे गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने पूरे प्रदेश में परिक्षेत्र स्तर पर टीमों का गठन करते हुए उन्हें फसल का निरीक्षण कर रोग-कीटों से बचाव व प्रभावी नियन्त्रण के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के निदेशक से नामित फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. अरुण कैथा, उप्र गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वैज्ञानिक डा. सुनील कुमार विश्वकर्मा, डा...