पीलीभीत, जुलाई 21 -- गन्ना विभाग की ओर से जिलेभर में ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन करने का काम शुरू कर दिया गया है। गांव-गांव गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी पहुंचकर गन्ना सर्वे के अभिलेख दिखा रहे हैं। गन्ना किसानों को घोषणापत्र भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जनपद भर में एलएच चीनी मिल पीलीभीत,दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर, बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल, बजाज हिन्दुस्थान लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा संचालित की जा रही है। इन दिनों में सभी चीनी मिलों में मशीनों के मरम्मत का काम किया जा रहा है। गन्ना सर्वे का काम जीपीएस के माध्यम से पूरा किया जा चुका है। अब जिलेभर में ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन का काम शुरू कर दिया गया है। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के गांव अड़ासेई में ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन किया गया। गांव के...