रुडकी, सितम्बर 8 -- आपदा के बाद क्षेत्र में गन्ने की फसल पर विभिन्न रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए गन्ना विभाग ने सोमवार से क्षेत्रीय सर्वेक्षण अभियान शुरू कर दिया है। इकबालपुर गन्ना समिति की टीम ने आसपास के गांवों में जाकर गन्ने के खेतों का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमित सैनी ने बताया कि हाल की बारिश के बाद गन्ने की फसल में रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। इसी को देखते हुए विभाग ने समय रहते फसल का विस्तृत सर्वेक्षण शुरू कर दिया है, ताकि संभावित नुकसान को रोका जा सके। टीम द्वारा खेतों में जाकर फसल में दिखने वाले रोगों के लक्षणों की पहचान की जा रही है और संबंधित किसानों को उपचार के सुझाव दिए जा रहे हैं। अमित सैनी ने किसानों से अपी...