हापुड़, जुलाई 4 -- गन्ना विभाग की गन्ना सोसायटी हापुड़ के अचानक अकाउंटेंट के लापता होने के बाद सामने आए करोड़ों रुपये के घोटाले में रिपोर्ट दर्ज के बाद तीन स्तरीय जांच चल रही है। मजिस्ट्रीयल जांच के साथ ही एडीएम के नेतृत्व में गठित टीम जहां बैंकों से रिकार्ड खंगाल रही है। वहीं थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद सीओ सदर विवेचना कर रहे हैं। कुल मिलाकर तीन जांच में 7 करोड़ के घोटाले में कई राज का पर्दाफाश हो सकता है। जिसमें कई पुलिस-प्रशासन की रड़ार पर आ रहे हैं। 25 अप्रैल को थाना देहात में हापुड़ गन्ना समिति के अकाउंटेंट के गुमशुदा होनी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गोपनीय ढंग से गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी। 5 दिन बाद हिन्दुस्तान द्वारा गुमशुदगी की खबर ब्रेक होने पर डीएम हापुड़ ने जानकारी ली। जिसमें खुलासा हुआ कि गन्ना समि...