संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद के सचिव की तैनाती लखीमपुर खीरी में है। पिछले दो सालों से समिति के सचिव को बस्ती और संतकबीरनगर में संबद्ध कर कार्य किया लिया जा रहा है। वह काम तो संतकबीरनगर में करते हैं, लेकिन उनका वेतन लखीमपुर खीरी से निकलता है। शासनादेश के तहत दिव्यांग सचिव को उसके जिले में तैनात किए जाने का शासनादेश है। संबद्ध भी किया जाए तो पड़ोस के जिले में। सचिव बीएस दीक्षित को पड़ोस का जिला कौन कहे पांच जिला दूर संबद्ध कर दिया गया है। गन्ना विभाग की इस अंधेरगर्मी से हर कोई अपना पल्ला झाड़ रहा है। अधिकारी यही कहते हैं कि शासन से उनकी संबद्धता की गई है और वहीं से निरस्त होगी। खलीलाबाद समिति में तैनात भगतशरण दीक्षित पैर से दिव्यांग हैं। उनकी मूल तैनाती लखीमपुर खीरी जिले में हैं। दो ...