रुडकी, दिसम्बर 18 -- गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी और इकबालपुर में गुरुवार को गन्ना क्लीनिक और परामर्श केंद्र का शुभारंभ गन्ना समितियों के अध्यक्षों ने किया। लिब्बरहेड़ी और इकबालपुर समितियों में गन्ना क्लीनिक का उदघाटन अध्यक्ष नीशू राठी और सुंदर सिंह ने किया। बताया कि गन्ना मंत्री के निर्देश पर गन्ना समितियों में गन्ना क्लिनिक और परामर्श केन्द्र खोले गए हैं। इसका उद्देश्य गन्ना किसानों को त्वरित परामर्श उपलब्ध कराना, औसत उपज में वृद्धि हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना, रोग और कीट से होने वाली समस्याओं का समयबद्ध निदान कराना, उर्वरक प्रबंधन, बीज और भूमि उपचार तथा नवीन गन्ना किस्म की जानकारी उपलब्ध कराना, वैज्ञानिक पद्धतियों एवं आधुनिक कृषि तकनीक से कृषकों को अवगत कराना आदि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...