लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता गन्ना विकास विभाग व चीनी उद्योग के सभी कार्यालयों व संस्थानों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। यूपी नेडा के साथ मिलकर गन्ना विकास विभाग ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। वह अपनी सह संस्थाओं सहकारी गन्ना समितियों, गन्ना विकास परिषदों, गन्ना भवनों, गन्ना किसान संस्थानों, शोध परिषदों और विभाग के विद्यालयों तथा चिकित्सालयों में सोलर रूफटॉप लगाएगा। इसको लेकर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। गन्ना आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में सभी उप गन्ना आयुक्तों को निर्देश दिए गए कि वह सोलर रूफटॉप लगाने के लिए एक हफ्ते के भीतर अपना प्रस्ताव दें। क्षेत्रीय अधिकारी प्रत्येक जिले में यूपी नेडा से संपर्क कर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू करें। फिलहाल इससे कार्बन फुटप्रिंट में भी...