लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर में चीनी मिल की पेराई शुरू होते ही गन्ने से भरे वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और स्कूल कॉलेजों के पास घंटों तक लगने वाले जाम ने स्थानीय लोगों का चलना-फिरना मुश्किल कर दिया है। इस लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर गोला व्यापार एसोसिएशन ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार भीम चंद को सौंपा और कहा कि शहर की समस्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। व्यापारियों का आरोप है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मिल प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी तय नहीं की गई, न ही वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कराया जा रहा है। व्यापारियों ने बताया कि ह...