पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। गन्ना सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में तमाम जगहों पर बिना बैक लाइट या लाल संकेत के चल रहे वाहनों से हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इसी समस्या को ध्यान में रख कर यातायात व परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर रेड टेप और रिफ्लेक्टर लगाए ताकि हादसों की आशंका को समाप्त किया जा सके। जिले में चार चीनी मिल है। इनमें दो निजी और दो सहकारी क्षेत्र की चीनी मिल हैं। एक सरकारी और एक निजी क्षेत्र की चीनी मिल संचालित हो चुकी है। वाहनों में गन्ना लादकर परिवहन किया जा रहा है। कई वाहन ऐसे हैं कि जिन पर लाल कपड़ा या रिपफ्लेक्टर नहीं है। इसी को संज्ञान में लेकर यातायात विभाग की टीम समेत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने सड़कों पर निकल कर वाहन चालकों को समझाया। कोहरे या रात में परिवहन के समय परेशानियां होने की बात बताते हुए रिफ्लेक्टर...