लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- गोला गोकर्णनाथ। रोट्रेक्ट छोटी काशी यूथ द्वारा पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के साथ मिलकर चीनी मिल के गन्ना ट्राली यार्ड पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्राली एवं डनलप वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई। इस दौरान पालिका अध्यक्ष और रोट्रेक्ट अध्यक्ष ने स्वयं सभी निकलने वाले गन्ना वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह पहल शुरू की गई है, जिससे रात्रि के समय होने वाली भीषण दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रेडियम पट्टी लगने से सड़क पर वाहन स्पष्ट दिखाई देंगे और दुर्घटना की संभावनाएं कम होंगी। उन्होंने कहा कि यह मुहिम लगातार गोला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर जारी रहेगी, ताकि सभी यातायात वाहन चालक सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुँच सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...