सहारनपुर, नवम्बर 5 -- उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने रात्रि, धुंध व कोहरे में दुर्घटनाओं से बचाव को चीनी मिलों में गन्ना लेकर आने वाले सभी वाहनों पर रिफलेक्टर पट्टियां लगवाया जाना सुननिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। त्रिवेणी चीनी मिल देवबंद में निरीक्षण के समय गन्ना लेकर आए किसानों के वाहनों पर उप गन्ना आयुक्त ने स्वयं रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाई। यही नहीं, उप गन्ना आयुक्त ने मिल परिसर में उपस्थित किसानों को इसकी महत्ता भी बताई। विशेष रूप से गन्ना लेकर आने वाले भैसा बुग्गी जो रात्रि में आते है उन सभी पर तत्काल रिफ्लेक्टर लगवाएं जाने के निर्देश दिए। उप गन्ना आयुक्त ने सहारनपुर मंडल के सभी चीनी मिल अध्याशिओं को निर्देश दिए कि कोहरा पड़ने लगा है और किसान मिल गेट पर रात में भी गन्ना लेकर आते हैं तो ऐसे में गन्ने की बुग्गी, ट्रालियो, ट्रको आदि ...