पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। हिटी जिले में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले जिले में गन्ना वाहनों के परिवहन की हकीकत देखी गई तो सड़क के सटे माधोटांडा रोड पर बन रही पुलिया के पास ही एक खाली स्कूली बस मिट्टी में बैठी मिली। एआरटीओ समेत अधिकारियों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी। बता दें कि मंगलवार से शहर की शुगर फैक्ट्री का गन्ना परिवहन इसी रोड से शुरू हो जाएगा। दरअसल जिले में सड़कों को बनाने के लिए लगातार शासन से अनुमोदन हो रहा है और इसके लिए धनावंटन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में जब जिला प्रशासन ने एक टीम को जिले में गन्ना परिवहन वाले मार्गों का सर्वे करने को एआरटीओ से कहा तो वे हैरान रह गए। गौहनिया रेलवे क्रासिंग के आगे विद्या मंदिर के नजदीक लंबे समय से बन रही पुलिया पास एक स्कूली खाली बस यहां मिट्टी में धंसी मिली। गनीमत थी कि बस ...