लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में बाहय क्रय केन्द्रों पर कृषकों से गन्ना लोडिंग-अनलोडिंग पर शुल्क लिए जाने पर चीनी मिलों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही सख्त कार्यवाही भी होगी। गन्ना आयुक्त मिनिस्टी एस. ने बताया कि इस तरह की किसी भी शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 में अब तक कुल 2136 गन्ना क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा अवैध गन्ना खरीद मामलें में दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इसके अलावा 8 गम्भीर मामलों व 120 सामान्य अनियमितताएं पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गन्ना आयुक्त ने बताया कि अवैध गन्ना खरीद फरोख्त में चीनी मिल करीमगंज, रामपुर व अन्य के विरुद्ध तथा सहकारी गन्ना विकास समिति बीसपुर क्षेत्र में अवैध गन्ना खरीद के लिए दो व्यक्तियों के ख...