बागपत, अप्रैल 20 -- दाहा बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव के पास गन्ना लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। मृतक के पिता ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। भड़ल गांव निवासी कर्णवीर ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि 17 अप्रैल को उसका बेटा राहुल उम्र 22 वर्ष अपने साथी गौरव के साथ गांव के ही पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवाने गया था। जब वे बाइक द्वारा तेल भरवाकर वापस आ रहे थे तो सामने से आ रहे गन्ना लोडर ने उनकी बाइक से टक्कर मार दी। लोडर चालक मौके से फरार हो गया। लोडर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जबकि दोनो घायलों को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उपचार के लिए मेरठ भिजवा दिया गया। जहां सुभारती अस्पताल मेरठ में उपचार के दौरान राहुल 22 वर्ष पुत्र कर्णवीर निवासी भड़ल की मौत हो गई। प...