लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- घने कोहरे की वजह से शनिवार सुबह मैगलगंज मार्ग पर सीतापुर डिपो की रोडवेज बस और गन्ना लेकर जा ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक सहित सभी सवारियां सुरक्षित है। जबकि ट्रैक्टर चालक को हल्की-फुल्की खरोंचें आई हैं। मितौली कस्बे से लखनऊ को जा रही सीतापुर डिपो की रोडवेज बस मैगलगंज रोड़ पर रतहरी गांव के पास गन्ना लेकर ओदरहा गाँव से लल्हौआ गाँव जा रही टैक्टर-ट्राली सुबह करीब 8:30 बजे आमने सामने टकरा गई। हादसे में बस का आगे का शीशा व ड्राइवर साइड का बम्फर टूट गया। वहीं टैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कुछ देर आवागमन प्रभावित रहा। बस में सवार करीब 10 यात्रियों को दूसरी बस भेजा गया। टैक्टर चालक सुभाष यादव को हल्की फुल्की खरोंच आई है। सूचना पर पहुंची मितौली पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़...