श्रावस्ती, दिसम्बर 12 -- इकौना, संवाददाता। नेशनल हाइवे पर दो अलग अलग स्थानों पर गन्ना लदे वाहन पलट गए। इसमें बड़ा हादसा होते होते बच गया और लोग सुरक्षित बच गए। जबकि एक बाइक चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इकौना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात नेशनल हाइवे 730 पर गन्ना एक ट्रैक्टर ट्राली लादकर बलरामपुर चीनी जा रही थी। रास्ते में जगदीशपुर के पास कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे ट्राली हाइवे के किनारे पलट गई। बगल में तीन लोग बाइक के साथ खड़े थे जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। जबकि उनकी बाइक ट्राली के नीचे आ गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी तरह सेमरी तरहर से गन्ना लादकर ट्रैक्टर ट्राली बलरामपुर चीनी मिल जा रही थी। इकौना तहसील के पास संघार मंदिर के सामने पहुंचते ही कन्टेनर ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रौक्टर ट्राली पलट गई व टायर फट गया। जबकि चालक ब...