कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। कसया-पडरौना मार्ग पर डिघवा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर स्कूल से लौट रही एक छात्रा को गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। घायल छात्रा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। कसया थाना क्षेत्र के डिघवा के पोखरा टोला बापू नगर कसया निवासी 15 वर्षीय रेनू कुमारी पुत्री जवाहिर किसान इंटरमीडिएट कॉलेज साखोपार में कक्षा सात की छात्रा थी। प्रतिदिन की भांति वह शनिवार को स्कूल गई थी। शाम को छुट्टी होने पर वह साइकिल से घर लौट रही थी। अभी वह कसया-पडरौना मार्ग पर बाड़ीपुल से आगे डिघवा मोड़ के समीप पहुंची थी कि पीछे से गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे रौंद दिया। इससे छा...