गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- सिधवलिया,एक संवाददाता। एनएच-27 पर डुमरिया स्थित पुल पर शनिवार की दोपहर गन्ना से लदे एक ट्रैक्टर का एक्सल टूट गया। जिससे भीषण जाम लग गया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक लग गईं। जाम पूर्वी चंपारण के कोटवा से लेकर महम्मदपुर ओवरब्रिज तक पहुंच गया। जहां हजारों वाहन घंटों तक फंसे रहे। जाम से दिल्ली, पंजाब, गोरखपुर, रक्सौल, नेपाल, बेतिया, रामनगर, अरेराज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, असम, गुवाहाटी, सीवान, कानपुर, लखनऊ, केसरिया स्तूप, पूर्णिया और सिलीगुड़ी की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रक, बस, एम्बुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी जाम में जमे रहे। कड़ाके की ठंड में देर शाम तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए महम्मदपुर और पूर्वी चंपारण पुलिस क...